ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवरुणा और लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त, परेशानी

वरुणा और लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त, परेशानी

लखनऊ। निज संवाददाता

वरुणा और लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 17 Jan 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर मरम्म्त कार्य के चलते शुक्रवार वरुणा एक्सप्रेस और लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहीं। इसके चलते चारबाग से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को मुसीबतें उठानी पड़ीं। रेलवे ने लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर श्रीराजनगर, बछरावां और कुंदनगंज रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य शुरू किया है। यह कार्य 24 जनवरी तक चलेगा। इसके चलते शुक्रवार को वाराणसी से लखनऊ आने वाली वरुणा एक्सप्रेस शुक्रवार अचानक निरस्त हो गई। ट्रेन के अचानक निरस्त हो जाने से चारबाग से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गईं। दूसरी तरफ, रेलवे ने बिना पूर्व सूचना से ट्रेन वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी को रायबरेली से लखनऊ के बीच निरस्त कर दिया। यह ट्रेन रायबरेली से ही वाराणसी के लिए रवाना हुई। इसके चलते यात्री सुबह से चारबाग पर रायबरेली के रास्ते वाराणसी जाने के लिए यात्रियों को मुसीबतें उठानी पड़ गईं। यात्रियों की मानें तो रेलवे ने अचानक से ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया। ट्रेनों के निरस्तीकरण के लिए कोई भी सूचना भी नहीं दी गई जिसके चलते यात्री ट्रेन के समय स्टेशन पहुंच गए। यहां आने पर ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी मिली। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ीं। वहीं, चारबाग से गुजरने वाली ट्रेनें सुलतानपुर और फैजाबाद होकर वाराणसी जा रही हैं जबकि रायबरेली के रास्ते अमेठी, प्रतापगढ़, दानापुर, जंघई और भदोही जाने वाले यात्रियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके बाद यात्रियों ने बसों और वैकल्पिक साधनों से सफर पूरा किया। ----------- अजमेर मंडल में मरम्मत कार्य से 24 तक ट्रेनें निरस्त व प्रभावितउत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में मरम्मत कार्य से ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसके चलते शुक्रवार से 24 जनवरी तक कई ट्रेनें निरस्त और प्रभावित होकर गुजरेंगी। इसमें अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस 21 जनवरी, सुलतानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 जनवरी को निरस्त रहेगी। ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 19 व 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली मोतीहारी एक्सप्रेस बदले मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-आनंद-अहमदाबाद के रास्ते गुजरेगी। वहीं, 23 व 24 जनवरी को पोरबंदर से मुजफ्फरपुर जाने वाली मोतीहारी एक्सप्रेस इसी रास्ते वापस आएगी। 23 जनवरी को अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस बदले मार्ग अहमदाबाद-आनंद-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर-अछनेरा-किशनगढ़ के रास्ते लखनऊ आएगी। 23 व 24 जनवरी को अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग अहमदाबाद-आनंद-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर के रास्ते गुजरेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें