ऑल स्टार टूर्नामेंट में डॉक्टरों ने लगाए चौके-छक्के

मेडिकल कॉलेज के मैदान पर एलएलआरएम ऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो क्रिकेट मैच खेले गए।

पहला मैच रेड वी और एस पिंक इलेवन के बीच खेला गया। पिंक इलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का चुनाव किया। रेड इलेवन ने चार विकेट पर 158 रन बनाए। डॉ हरि शंकर हैरी ने 72 रन बनाए और नॉट आउट रहे। निशांत नवानी ने 11 गेंदों में 17 रन में 3 चौके भी लगाए। सौरभ अग्रवाल ने 24 रन 2 चौके की मदद से बनाए। गेंदबाजी में डॉ मनमोहन, पंकज कुमार, नितिन भारद्वाज, विजय सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की। जवाब में पिंक इलेवन ने आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। डॉ विवेक मिश्रा ने 17 रन, पंकज जैन 16 रन, विजय सिंह 14 रन, चंद्रशेखर ने 17 रन, राजीव तेतिया 16 रन बनाए। गेंदबाजी में डॉ अमित यादव, रेहान आलम, डॉ.रमेश गौड़, सौरभ अग्रवाल, डॉ नागराज सफल गेंदबाज रहे। डॉ हरि शंकर हैरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। दूसरा मैच ब्लू इलेवन और येलो इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें ब्लू इलेवन ने छह विकेट पर 186 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर डॉ विवेक पाल सिंह ने 50 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के लगाकर में शतक बनाया। डॉ ओंकार पट्टवाल ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए, डॉ विवेक गुप्ता ने11 रन बनाए। गेंदबाजी में डॉ जितेंद्र, सौरभ बालियान, अनुराग राजौरिया, अतुल रस्तोगी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जवाब में येलो इलेवन ने सात विकेट पर 161 रन बनाए। इनमें डॉ जितेन्द्र ने 49 रन, कपिल अरोड़ा ने 22 रन, संदीप ने 26 रन बनाए। विवेक पाल सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें