यूपी के अराध्य- दीपक ने राजस्थान के बल्लेबाजों को चटाई धूल

भामाशाह पार्क के मैदान पर यूपी के गेंदबाज और बल्लेबाजों की धाक देखने को मिली। बेशक मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन यूपी को तीन प्वाइंट मिले। यूपी के अराध्य और दीपक की जोड़ी को तोड़ने में राजस्थान के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। दोनों बल्लेबाजों ने घरेलू पिच पर विस्फोटक बल्लेबाजी की। राजस्थान की टीम को एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ा।

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी में रविवार को राजस्थान कुछ खास नहीं कर पायी। रविवार को यूपी के बल्लेबाजों ने बेहतर पारी खेली। 40 रनों की बढ़त लेकर यूपी की टीम मैदान में खेलने उतरी। दूसरी पारी में यूपी ने 63 ओवर खेले और 230 रन बनाए। इसमें अराध्य यादव ने 117 रन बनाए। इसमें 13 चौके भी लगाए। दीपक राणा ने 86 रन बनाए। इसमें 10 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार 187 रनों की लंबी पारी खेली। राजस्थान के गेंदबाज यूपी की बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सके। बाद में मैच ड्रॉ हो गया। यूपी को बेहतर परफोर्मेंस के आधार पर तीन प्वाइंट मिले, जबकि राजस्थान को एक प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा। एमडीसीए के अध्यक्ष जेके अग्रवाल, ज्वाइंट सेकेट्री राजेंद्र सिंघल, पुलक गर्ग, कोच संचय रस्तौगी, पिच क्यूरेटर रविंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल आदि रहे।

यूपी का अगला मैच अलीगढ़ में

अब यूपी की टीम का अगला मैच अलीगढ़ के मैदान पर खेला जाएगा। अगले मैच के लिए यूपी की टीम पूरी तरह से तैयार है। घरेलू पिच पर शानदार परफोर्मेंस के साथ तीन प्वाइंट लेकर अब यूपी की टीम प्रतिद्वंद्वि से भिड़ेगी।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें