ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादट्रायल में ट्रैक पास, आज से दौड़ेंगी देहरादून रूट की ट्रेनें

ट्रायल में ट्रैक पास, आज से दौड़ेंगी देहरादून रूट की ट्रेनें

बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण...

बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण...
1/ 2बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण...
बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण...
2/ 2बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 22 Oct 2019 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार से देहरादून रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को लक्सर-हरिद्वार सेक्शन के दोहरीकरण का ट्रायल हो गया। सीसीआरएस एसके पाठक ने इक्कड़ से लक्सर के बीच ट्रैक का निरीक्षण किया।

दोहरीकरण के लिए इस सेक्शन में दस दिनों का मेगा ब्लॉक जारी किया गया था। सीसीआरएस एसके पाठक, सीएओ अनिल कुमार, डीआरएम तरुण प्रकाश सहित आला अफसरों की टीम ने सुबह 9:30 बजे इक्कड़ से ट्रैक दोहरीकरण की जांच शुरू किया। मोटर ट्राली पर सवार अफसरों ने इक्कड़ से लक्सर के बीच बीस किलोमीटर की नई रेल लाइन जांची। ट्रैक की फिटिंग, क्षमता, ओएचई, स्पीड और एसएनटी का ट्रायल शाम पांच बजे तक हुआ। इंजीनियरों ने 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्राली कार दौड़ाकर ट्रैक का ट्रायल किया। शाम छह बजे से स्पेशल ट्रेन को तेज गति से दौड़ाकर सेक्शन की स्पीड जांची गई।

एडीआरएम अश्वनी कुमार का कहना है कि सीआरएस की रिपोर्ट के आधार पर हेड क्वार्टर ने ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर दिया है। देर रात तक सीसीआरएस इंस्पेक्शन को लेकर अफसरों की बैठक हुई। दस अक्टूबर से बाइस अक्टूबर के बीच यह काम पूरा होना था।

टीम ने यात्री सुविधा की पड़ताल की

मुरादाबाद। रेलवे मुख्यालय से आई टीम ले इक्कड़, पथरी, ऐथल और लक्सर स्टेशन पर यात्री सुविधा की पड़ताल की। इस दौरान निर्माण कार्य देखा और स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली पानी, सफाई, सेनिटेशन और अन्य सेवाओं का मुल्यांकन किया। मंडल की ओर से सीनियर डीओएम नवीन कुमार, सीनियर डीएसओ आरके तायल, सीनियर डीईई टीआरडी जितेंद्र कुमार सहित सभी ब्रांच अफसर निरीक्षण में मौजूदे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें