एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: प्रियंवदा व चंदन को दोहरी सफलता

स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 19वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चंदन तो बालिका में प्रियंवदा को दोहरी सफलता मिली। अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19वीं चैम्पियन संपन्न हुई। 14 वर्षीय बालक सौ मीटर दौड़ में चंदन प्रजापति प्रथम, अरबाज खान द्वितीय व मोहम्मद शादाब, मोहम्मद हबीब तीसरे स्थान पर रहे। 16 वर्षीय बालक रेस में राहुल पाल प्रथम, उबैद खान द्वितीय व शहनाज खान तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर पुरुष वर्ग रेस में आफताब अहमद प्रथम, शोएब खान द्वितीय व मोहम्मद आशिफ तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सलमान खान प्रथम, आफताब अहमद द्वितीय व मोहम्मद आशिफ तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में मोहम्मद नसीम प्रथम, शोएब खान द्वितीय व मोहम्मद आशिफ तीसरे स्थान पर रहे। छह सौ मीटर 14 वर्षीय बालक रेस में चंदन प्रजापति प्रथम, मोहम्मद शादाब द्वितीय व तीसरे स्थान पर अरबाज खान, मोहम्मद हबीब रहे।

14 वर्षीय बालक गोलाफेंक प्रतियोगिता में मोहम्मद शादाब प्रथम व फरहान खान दूसरे स्थान पर रहे। 16 वर्षीय बालक गोलाफेंक में अरबाज खान व मंसूर अहमद प्रथम, शहबाज खान द्वितीय व सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 16 वर्षीय बालक लंबी कूद प्रतियोगिता में दिलशाद अली प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय व वीरेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

सौ मीटर महिला वर्ग रेस में प्रियंवदा शुक्ला प्रथम, शिखा सिंह द्वितीय व मोहिनी सोनकर तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर महिला वर्ग की रेस में प्रियंवदा शुक्ला प्रथम, मोहिनी सोनकर द्वितीय व शिखा सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। महिला वर्ग की लंबीकूद प्रतियोगिता में शिखा सिंह प्रथम, मोहिनी सोनकर दूसरे स्थान पर रहीं। एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव रघुराज बहादुर सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बीके सिंह गौतम, सुरेश बहादुर सिंह, रामनरेश चौधरी, जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, लालजी तिवारी, पवन कुमार सिंह, सूर्यभान सरोज, पप्पू रमेश, स्टेडियम के कोच मनोज कुमार पाल मौजूद रहे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें