ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजहद है! स्टेशन पर फेंक दी इस्तेमाल की कोरोना जांच किट

हद है! स्टेशन पर फेंक दी इस्तेमाल की कोरोना जांच किट

जहां एक ओर यूपी सरकार समेत पूरा सरकारी एवं गैर सरकारी अमला कोरोना की रोकथाम के लिए दिन-रात लगा...

हद है! स्टेशन पर फेंक दी इस्तेमाल की कोरोना जांच किट
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 13 Apr 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

नैनी। निज संवाददाता

जहां एक ओर यूपी सरकार समेत पूरा सरकारी एवं गैर सरकारी अमला कोरोना की रोकथाम के लिए दिन-रात लगा है। वहीं, अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारी इस्तेमाल की हुई जांच किट व उसका कचरा स्टेशन पर खुले में ही छोड़कर चले गए।

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के हर स्टेशनों पर दूर-दराज से आने वालों की कोविड-19 जांच कराई जा रही है। उसी क्रम में छिवकी स्टेशन पर तीन शिफ्टों में जांच को लगी स्वास्थ्य टीम रविवार को यात्रियों की जांच करने के बाद इस्तेमाल की एंटीजन टेस्ट किट और उसका कचरा स्टेशन पर ही छोड़कर चले गए। छिवकी जंक्शन के एसएस की मानें तो तीन शिफ्ट में जांच के लिए लगाई गई टीम कोरम पूरा करके गायब हो जाती है। रविवार रात जांच में लगी स्वास्थ्य टीम भी इस्तेमाल की हुई किट और उसका कचरा छोड़कर चले गए। छिवकी जंक्शन पर जिस पुराने मेन गेट पर जांच की जा रही थी। वहां से एक घंटे में सैकड़ो लोग गुजरते हैं। वहां से गुजरने वाले इस बेपरवाही को कोसते हुए गुजरते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें