ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदो माह बाद अमृतसर तक चली 16 ट्रेनें

दो माह बाद अमृतसर तक चली 16 ट्रेनें

पंजाब में करीब दो माह बाद किसान आंदोलन के खत्म होते ही अमृतसर तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया हैं। मंगलवार को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस समेत...

दो माह बाद अमृतसर तक चली 16 ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 25 Nov 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में करीब दो माह बाद किसान आंदोलन के खत्म होते ही अमृतसर तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया हैं। मंगलवार को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस समेत महत्वपूर्ण ट्रेनें सहारनपुर से होकर अमृतसर रवाना हुई। साथ ही इन ट्रेनों में अमृतसर तक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई।

अक्तूबर के शुरुआती दिनों में पंजाब में किसान ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। जिसके चलते रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द और शार्ट टर्मिनेट किया। साथ कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया। करीब दो महीने बाद किसानों का आंदोलन खत्म हुआ। जिसके बाद शार्ट टर्मिनेट गोल्डन टेम्पल, न्यू जलपाईगुड़ी, फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को बहाल कर दिया। मंगलवार को सभी ट्रेनें सहारनपुर से होकर अमृतसर तक गयी। जबकि यह ट्रेनें अब तक सहारनपुर-अम्बाला तक ही चल रही थी। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें अमृतसर तक जानी शुरू हो गयी हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी।

-यह ट्रेनें हुई बहाल

-02903-04 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल

-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर

-03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस

-04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस

-02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

-02357 कोलकत्ता-अमृतसर स्पेशल

-05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल

-09025 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस

-02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल

-03255-56 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल

-05098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस

-04655-56 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस

वर्जन

पंजाब में किसान आंदोलन खत्म होने से शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनों को बहाल कर दिया है। इनमें गोल्डन टेंपल समेत 16 ट्रेनें हैं, जो सहारनपुर से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों के पंजाब जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

-कपिल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें