छह नवंबर से सहारनपुर में होगा अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच

छह नवंबर से सहारनपुर के ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राज्यीय क्रिकेट मैच होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अंडर-16 क्रिकेट टीम भिड़ेगी। उत्तर प्रदेश की टीम में सहारनपुर के तीन खिलाड़ी भी खेलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मैदान में सीसीटीवी कैमरें लगाएं गए है। सोमवार को अंबाला रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन संरक्षक और नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सहारनपुर के क्रिकेट इतिहास में 6 नवंबर से एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जनपद में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड ट्रॉफी का मैच निर्धारित किया गया है। 6 से 8 नवंबर तक अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेडमी में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अंडर 16 क्रिकेट टीम के बीच विजय मर्चेंट ट्रॉफी का मैच आयोजित होगा। इस मैच की खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश टीम में सहारनपुर के दीपक राणा, मोहम्मद अमान व अब्दुल वाहिद खेलेंगे। नगर विधायक संजय गर्ग बताया कि छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीमों के बीच खेला जाएगा जो सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने बताया कि इस मैच के रेफरी बीसीसीआई द्वारा निर्वाचित आंध्र प्रदेश के एएसके वर्मा, अंपायर मधु, आशीष व अनीस होंगे, जबकि दीपक व अवस्थी मैच के वीडियो एनालिसिस होंगे, जो किसी भी विवाद का निपटारा करने के लिए सक्षम होंगेऔर उनका निर्णय सर्वमान्य होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सचिव लतीफुर रहमान, चयनकर्ता राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, विक्की चौधरी, साजिद उमर व मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर उपस्थित रहे।मैदान में लगें छह सीसीटीवी कैमरेंसुरक्षा के दृष्टिगत मैदान में छह अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरें लगाएं गए है। इन कैमरों में मैदान की हर गतिविधि कैद होगी। कैमरों के लग जाने से किसी भी तरह का विवाद नहीं हो सकेंगा।बीसीसीआई कमेटी उपाध्यक्ष करेंगे मैच का उदघाटननगर विधायक संजय गर्ग ने बताया कि मैच का उदघाटन बीसीसीआई कमेटी उपाध्यक्ष व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष महिम वर्मा करेंगे। जबकि समापन समारोह में यूपीसीआई सचिव युद्धवीर सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। मैच के दौरान क्रिकेट से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद रहेंगी, जो सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित की गई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पिच का आकलन भी करेंगी।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें