131 पर ढेर हुई छत्तीसगढ़ की टीम, यूपी को लगे शुरूआती झटके

विजय मर्चेंट ट्राफी के पहले दिन छत्तीसगढ़ की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। यूपी की भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। यूपी की टीम को दो शुरुआती झटके लगे। स्टंप तक यूपी की टीम ने दो विकेट पर 53 रन बना लिए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिए था। यूपी के तेज गेंदबाजों ने छत्तीसगढ़ की टीम को समेट दिया। अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के तहत यूपी व छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच तीन दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट क्रिकेट की शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष महिम वर्मा, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसडीसीए डायरेक्टर अकरम सैफी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर व नगर विधायक संजय गर्ग ने यूपी व छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाड़ियों का परिचय कर किया। सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुए तीन दिवसीय मैच के दौरान छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हो सकी और कम समय में ही दो-तीन गंवाएं। छत्तीसगढ़ की टीम 60 ओवर में 131 रन बनाकर आऊट हो गई। टीम की ओर से शास्वत सौरभ ने 57 व तुषार सहदेव ने 23 रन का योगदान दिया। यूपी की ओर से जीतू, निशांत व अभिषेक ने दो-दो विकेट हासिल किये। यूपी की तरफ से सहारनपुर के दीपक राणा बिना खाते खोले ही चलते बने। पहले दिन की समाप्ति पर यूपी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिये थे। अराध्य यादव 33 व मौहम्मद अमान पांच रन पर नाबाद लौटे।इस दौरान एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान,पल्ली कालड़ा,राजकुमार राजू, परविंदर सिंह, राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, साजिद उमर, सैयद मशकूर, आरिश सैफी, सत्यम शर्मा, नइम सैफी, रणबीर कपूर, सचिन सैनी, विनय चौधरी, विक्की चौधरी, वकार अहमद, आदिल खान, नरेंद्र कौशिक आदि मौजूद रहे। ----------------------------------------विजय मर्चेंट ट्राफी के बाद सहारनपुर में होगें रणजी मैच: बीसीसीआई उपाध्यक्ष -एक दिन भारत की तरफ से खेलेंगे सहारनपुर के खिलाड़ी-सहारनपुर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास-खिलाड़ी करते रहे उम्दा प्रदर्शन, सहारनपुर का नाम करें रोशन-सहारनपुर में रणजी मैच कराने के लिए किया जाएगा विचार मंथनसहारनपुर। विजय मर्चेंट ट्राफी के बाद सबकुछ ठीक रहा तो अगले सीजन में सहारनपुर में रणजी मैच होंगे। सहारनपुर के खिलाड़ी भी भारत की तरफ से खेल सकेंगे। क्योंकि, सहारनपुर के खिलाड़ियों ने अलग पहचान बनाई है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। सहरनपुर में विजय मचेंर्ट ट्राफी का होना भी बड़े ही गौरव की बात है। यह बात बुधवार को सहारनपुर पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहीं। वह पहली बार सहारनपुर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में अंडर-16 क्रिकेट मैच होना बड़ी उपलब्धि है। सहारनपुर का खिलाड़ी आयुष्मान काफी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन सहारनपुर के खिलाड़ी प्रतिभा के बलबुते पर भारत भी टीम से खेलेंगे और यह दिन अब दूर नहीं है। क्योंकि, जिस प्रकार से सहारनपुर में अंतर्राज्यीय मैच की शुरूआत हुई है, उससे तस्वीर साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि विजय मर्चेट ट्राफी के बाद सबकुछ ठीक रहा है तो अगले साल सहारनपुर में रणजी मैच कराएंगे। जिसका श्रेय सहारनपुर के रहने वाले अकरम सैफी को जाता है। उन्होंने सहारनपुर के खिलाड़ियों को पहचान दिलाई। जिसकी बदौलत सहारनपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं हुए है। उन्होंने आगे कहा कि सहारनपुर के दीपक राणा, मौ. अमान व वाहिद ने विजय मर्चेंट टॉफी में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी खिलाड़ी सहारनपुर का नाम रोशन करते रहेंगे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें