ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसरपट दौड़ेगी चोपन-चुनार के मध्य अब इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव

सरपट दौड़ेगी चोपन-चुनार के मध्य अब इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव

अनपरा। निज संवाददाता चोपन-चुनार के मध्य अब इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से चलने वाली माल...

सरपट दौड़ेगी चोपन-चुनार के मध्य अब  इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 03 Apr 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। निज संवाददाता

चोपन-चुनार के मध्य अब इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से चलने वाली माल एवं सवारी रेल गाड़ियां सरपट दौड़ेगीं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सोनभद्र में अपने नवनिर्मित ट्रैक्शन सब स्टेशन (टीएसएस) की कमिशनिंग शुक्रवार को मुक्कमल कर इसका सफलता पूर्वक संचालन प्रारंभ कर दिया है। अब चुनार-चोपन सेक्शन का विद्युतीकरण पूरा हो गया है जिसके कारण अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से चलने वाली रेलगाडि़यों का संचालन संभव हो सकेगा। इसी के साथ कुशल,किफायती और पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सदस्य क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति एस के गौतम, ने उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अब इस रेल खंड पर 100 किंमी गति सीमा बढ़ाये जाने के चल रहे कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा होने की उम्मीद है। बताया कि उर्जांचल के सिंगरौली/शक्तिनगर से सोनभद्र होते हुए नई दिल्ली तक आवागमन इलेक्ट्रिक ट्रेनों से सुगम होगा। अभी तक चोपन -चुनार सेक्शन में इलेक्ट्रिक इंजनों को विद्युत सप्लाई पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के ओबरा स्थित ट्रैक्शन सब- स्टेशन से हो रही थी। इस ट्रैक्शन सब स्टेशन के शुरू होने से चोपन से चुनार के मध्य विद्युतीकृत मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन संचालन के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार नॉर्दर्न कोल फ़ील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों से उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे के बिजलीघरों को भेजे जाने वाले कोयले की ढुलाई में लगभग 200 किंमी दूरी कम होगी जो बड़ी बचत कही जा सकती है।चुनार और चोपन में विद्युत लोको को डीजल लोको से बदलने की जरूरत इस विद्युतीकरण के पूरा होने से समाप्त हो गयी है जिससे कम से कम औसत विलंबन मे चार से छ: घंटे की दूरी कम हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें