ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी से पंजाब और वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनें, पहले से चल रहीं गाड़ियों के फेरे बढ़े

यूपी से पंजाब और वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनें, पहले से चल रहीं गाड़ियों के फेरे बढ़े

यूपी से पंजाब और वैष्णों देवी के लिए ट्रेनें शुरू हो रही हैं। लखनऊ से आगरा, चंडीगढ़ और वैष्णो देवी के लिए गुरुवार से तीन ट्रेनें शुरू हो रही हैं। इनमें आगरा इंटरसिटी के अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ और...

यूपी से पंजाब और वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनें, पहले से चल रहीं गाड़ियों के फेरे बढ़े
लखनऊ कार्यालय संवाददाताWed, 31 Mar 2021 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी से पंजाब और वैष्णों देवी के लिए ट्रेनें शुरू हो रही हैं। लखनऊ से आगरा, चंडीगढ़ और वैष्णो देवी के लिए गुरुवार से तीन ट्रेनें शुरू हो रही हैं। इनमें आगरा इंटरसिटी के अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ और वाराणसी से वैष्णो देवी वाया लखनऊ ट्रेनों के फेरे 30 जून तक के लिए बढ़ा दिए गए हैं। चंडीगढ़ और वैष्णो देवी के लिए बेगमपुरा ट्रेन को विस्तार दिया गया है। एक अप्रैल से ये तीनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 

ट्रेन नंबर 02179 लखनऊ जंक्शन से एक अप्रैल से रोजाना दोपहर 03:55 बजे रवाना होकर आगरा फोर्ट रात 09:49 बजे पहुंचेगी। एक अप्रैल से ही 02180 आगरा फोर्ट से सुबह 06:31 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन दोपहर 12:25 बजे पहुंची। ट्रेन नंबर 02231 लखनऊ जंक्शन से रोजाना रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02232 चंडीगढ़ से रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन सुह 8:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 02237 वाराणसी से रोजाना दोपहर 12:40 बजे चलकर लखनऊ शाम 5:50 बजे पहुंचेगी। यहां दस मिनट ठहराव करके अगले दिन सुबह 11 बजे वैष्णो देवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02238 वैष्णो देवी से दोपहर 2:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी भटनी तक जाएगी

मऊ स्टेशन पर नान-इंटरलॉक कार्य के चलते रेलवे प्रशासन 01 से 5 अप्रैल तक लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को कम दूरी तक चलाएगा। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। लखनऊ जं. से 1 से 4 अप्रैल तक चलने वाली 05008 इंटरसिटी ट्रेन वाराणसी सिटी के बजाए भटनी तक जाएगी। वापसी में 2 से 5 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 05007 वाराणसी सिटी के बजाए भटनी से लखनऊ के लिए रवाना होगी। 

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
जयनगर से 02 से 04 अप्रैल तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते व अमृतसर से 04 अप्रैल को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर बदले मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते आएगी। अहमदाबाद से 02 अप्रैल को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा बदले मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें