ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशट्रेनों की लेटलतीफी व एसी फेल से मुश्किल हुआ सफर

ट्रेनों की लेटलतीफी व एसी फेल से मुश्किल हुआ सफर

ट्रेनों की लेटलतीफी और एसी फेल होने की घटनाओं ने रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा कर दिया है। सोमवार को मुम्बई से आने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस करीब 13 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, लखनऊ-छपरा व...

ट्रेनों की लेटलतीफी व एसी फेल से मुश्किल हुआ सफर
लखनऊ, कार्यालय संवाददाताTue, 21 Aug 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों की लेटलतीफी और एसी फेल होने की घटनाओं ने रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा कर दिया है। सोमवार को मुम्बई से आने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस करीब 13 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं, लखनऊ-छपरा व गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस का एसी फेल होने की शिकायत यात्रियों से रेलवे में दर्ज कराई।

रेलवे की तमाम कोशिशों के बाद भी ट्रेनों एसी खराब होने की घटनाएं नहीं रुक रही है। एसी के किराये पर यात्रियों को स्लीपर क्लास से बदतर सफर करना पड़ रहा है। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से बनारस जा रहे यात्री आरपी दुबे ने शिकायत दर्ज कराई कि कोच B-1 में एसी काम नहीं कर रहा है। उसम से यात्री बेहाल हो रहे हैं। वहीं,गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री इमरान ने शिकायत की कोच संख्या B-2 का एसी काम नहीं कर रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में मुम्बई तक का सफर मुश्किल भरा हो जाएगा।

यात्री से बदला जूता तो की रेलवे से शिकायत
कृषक एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे एक यात्री का जूता उसके सह यात्री से बदल गया। जूता वापस दिलाने के लिए यात्री ने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई है। कृषक एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का कहना था कि उसका जूता जिसकी कीमत करीब 3500 रुपए है। वह सामने बैठे यात्री से बदल गया है। यात्री ने  रेलवे से जूता वापस दिलाने की मांग की है।

दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट
पिछले 6 महीने से पटरी उतरी ट्रेनों की लेटलतीफी अब तक पटरी पर नहीं आ पा रही है। सोमवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से पहुंची। इनमें ट्रेन 15066 पनवेल-गोरखपुर- 13 घंटे; 15279 पुरबिया एक्सप्रेस- 8:30 घंटे; 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर- 6:30 घंटे; 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस- 3:30 घंटे; 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस- 3 घंटे; 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- 5.15 घंटे; 22411 नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनल- 5:30 घंटे; 04405 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस 10:30 घंटे; 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस- 3.15 घंटे देरी से पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें