ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना काल से बंद कुछ और ट्रेनें चलेंगी, यूपी से मुम्बई-दिल्ली जाना होगा आसान, जानिये पूरी डिटेल

कोरोना काल से बंद कुछ और ट्रेनें चलेंगी, यूपी से मुम्बई-दिल्ली जाना होगा आसान, जानिये पूरी डिटेल

रेलवे प्रशासन ने मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। कोविड काल से बंद पड़ी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है।  मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य शहरों की ओर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग...

कोरोना काल से बंद कुछ और ट्रेनें चलेंगी, यूपी से मुम्बई-दिल्ली जाना होगा आसान, जानिये पूरी डिटेल
लखनऊ कार्यालय संवाददाताThu, 14 Jan 2021 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे प्रशासन ने मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। कोविड काल से बंद पड़ी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है।  मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य शहरों की ओर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। ये सभी ट्रेनें स्पेशल के रूप में संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्री तत्काल प्रभाव से सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।   

मऊ से आनंद विहार वाया लखनऊ 24 से 
ट्रेन-05025 मऊ-आनन्द विहार वाया लखनऊ ट्रेन 24 जनवरी से हर रविवार एवं मंगलवार को मऊ से सुबह 10.50 बजे चलकर लखनऊ शाम 07.00 बजे व आनन्द विहार टर्मिनस तड़के 03.00 बजे पहुंचेगी। वापसी  में 05026 आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जनवरी से हर सोमवार एवं शुक्रवार को दोपहर 01.25 बजे चलकर लखनऊ से रात 09.10 बजे व मऊ सुबह 05.40 बजे पहुंचेगी। 

बांद्रा से गोरखपुर वाया लखनऊ 17 से 
ट्रेन-09033 बांद्रा टर्मिनस से 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह 05.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.20 बजे व गोरखपुर शाम 03.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09034 गोरखपुर से 19 जनवरी से हर मंगलवार को गोरखपुर से तड़के 03.25 बजे चलकर लखनऊ सुबह 10.15 बजे व अगले दिन बांद्रा दोपहर 02.25 बजे पहुंचेगी। 

गोरखपुर से आनंद विहार वाया लखनऊ 28 से 
ट्रेन-05057 गोरखपुर से 28 जनवरी से हर बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात 08.55 बजे चलकर लखनऊ तड़के 02.35 बजे व आनंद विहार सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05058 आनन्द विहार से 27 जनवरी से  हर बुधवार को आनंद विहार से शाम 05.10 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से देर रात 02.05 बजे व गोरखपुर सुबह 07.20 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक ट्रेन तीन फरवरी से अगली सूचना तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 08:25 बजे चलकर दोपहर 03:28 बजे आलमनगर, 04:05 बजे चारबाग होते हुए शाम 07:55 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में 05073 सिंगरौली से चार फरवरी से हर मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से शाम 04.15 बजे चलकर लखनऊ से सुबह 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे छूटकर टनकपुर शाम 03.25 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर-शक्तिनगर सप्ताह में चार दिन दो फरवरी से हर मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से सुबह 08.25 बजे चलकर आलमनगर शाम 03.28 बजे, चारबाग 04.05 बजे छूटकर शक्तिनगर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर ट्रेन सप्ताह में चार दिन तीन फरवरी से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से शाम 03.45 बजे चलकर लखनऊ सुबह 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, छूटकर टनकपुर शाम 03.25 बजे पहुंचेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें