ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब हाइटेक आला हजरत एक्सप्रेस में सफर करेंगे यात्री, जानिए क्या होगा इस ट्रेन में खास 

अब हाइटेक आला हजरत एक्सप्रेस में सफर करेंगे यात्री, जानिए क्या होगा इस ट्रेन में खास 

भारतीय रेल अब मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को हाईटेक बनाने में जुटी है। जिसके तहत कुछ प्रमुख गाड़ियों को उत्कृष्ट रैक से संचालित किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत बरेली जंक्शन से चलने वाली...

अब हाइटेक आला हजरत एक्सप्रेस में सफर करेंगे यात्री, जानिए क्या होगा इस ट्रेन में खास 
बरेली । कार्यालय संवाददाताSun, 14 Feb 2021 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेल अब मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को हाईटेक बनाने में जुटी है। जिसके तहत कुछ प्रमुख गाड़ियों को उत्कृष्ट रैक से संचालित किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत बरेली जंक्शन से चलने वाली (04321-बरेली-भुज) आला हजरत एक्सप्रेस में भी उत्कृष्ट रैक लगाया गया है। रविवार को सुबह 6:30 बजे जंक्शन से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, मेयर डॉ.उमेश गौतम,सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रेल अधिकारियों के साथ उत्कृष्ट ट्रैक वाली आला हजरत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, आरपीएफ़ कमांडेंट, एसपी जीआरपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। हरी झंडी दिखाने से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्कृष्ट कोच में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं। उनके बारे में जानकारियां लीं। किस तरह से ट्रेन को हाईटेक किया गया है। उसके बारे इंजीनियरिंग अधिकारियों से बातचीत की। उत्कृष्ट रैक की जानकारी के लिए कैरिज एंड वैगन विभाग की ओर से एक बड़ा फ्लैक्स लगाया गया था। जिसमें उत्कृष्ट कोच के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई थीं। 

400 करोड़ का उत्कृष्ट प्रोजेक्ट
रेल यात्री सुविधाओं को दो साल में 400 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जा रहा है। 640 रैक अपग्रेड करने की योजना है। आला हजरत एक्सप्रेस का रैक हरिद्वार में अपग्रेड कराया गया था। 

केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण 
उत्कृष्ट रैक वाली आला हजरत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण भी किया। जंक्शन पर एस्कलेटर के कार्यों का भी अवलोकन किया। अतिथियों और मंडल के रेल अधिकारियों ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं से जुड़े चल रहे कार्यों की सराहना की। जल्द से जल्द लिफ्ट और एस्कलेटर का काम कराने का आदेश दिए।

उत्कृष्ट रैक की मुख्य विशेषताएं

  • बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटिंग।
  • बदबू रहित शौचालय
  • वॉशरूम में एंटी -स्किड टाइलिंग।
  • जल संरक्षण के लिए शौचालय में दोहरी फ्लश वाल्व -1.5 लीटर और 4 लीटर)
  • यात्री सूचना प्रणाली
  • ब्रेल साइनेज
  • एंटी-भित्तिचित्र विनाइल की डोर-वे एंड गैंग-वे में रैपिंग।
  • ट्रेन टाइम टेबल
  • कोच इंडिकेशन बोर्ड
  • गैंगवे में डस्टबिन
  • यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
  • डिजिटल दीवार घड़ी
  • एक्रिलिक मोबाइल एडाप्टर
  • वाईफाई हॉट स्पॉट
  • अधिक आरामदायक सीटें
  • बड़े आकार का दर्पण।
  • प्रत्येक कोच में अग्निशमन यंत्र
  • नई सीढ़ी
  • पेंट्री कार में स्टेनलेस स्टील पैनलिंग
  • बीएलडीसी पंखे।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें