ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में ब्लॉक न मिलने से ट्रैक बदलने का काम लटका

उन्नाव में ब्लॉक न मिलने से ट्रैक बदलने का काम लटका

Unnao not getting a block hangs the track change

उन्नाव में ब्लॉक न मिलने से ट्रैक बदलने का काम लटका
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावMon, 02 Nov 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रैफिक ब्लॉक न मिलने से अजगैन स्टेशन की डाउन लाइन पर ट्रैक बदलने का काम सोमवार को नहीं हो सका। रेलपथ के इंजीनियर व कर्मी ब्लॉक के इंतजार में बैठे रहे लेकिन ब्लॉक नहीं मिला। जिस कारण तीन नवंबर तक में पूरा होने वाला कार्य अधर में नजर आ रहा है।

कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर सेमी हाई स्पीड ट्रैक व स्लीपर बिछाए जा रहे हैं। यह कार्य लगभग एक माह से रेलपथ विभाग करा रहा है। 25 अक्टूबर को कार्य के दौरान अजगैन स्टेशन पर मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतर जाने के बाद दूसरे व तीसरे दिन ज्यादा समय के लिए ब्लॉक दिया गया। इसमें बेहतर तरीके से कार्य हो सका।

बचे कार्य को पूरा कराने की जुगत में जुटे रेलपथ विभाग के इंजीनियर को अब ब्लॉक नहीं मिल पा रहा है। 29 अक्टूबर से वह ब्लॉक के इंतजार में हैं। सोमवार को अजगैन स्टेशन पर कार्य के लिए पहुंची टीम के सामने यह परेशानी रही। रेलपथ इंजीनियर के मुताबिक सोनिक से अजगैनकी दूरी साढ़े पांच किमी है। लगभग एक किमी का कार्य होना बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें