ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी से पहले एक घंटे बीरापट्टी पर रोकी ट्रेन, हंगामे के बीच स्टेशन मास्टर से धक्का-मुक्की

वाराणसी से पहले एक घंटे बीरापट्टी पर रोकी ट्रेन, हंगामे के बीच स्टेशन मास्टर से धक्का-मुक्की

बीरापट्टी स्टेशन पर शुक्रवार को एक घंटे तक हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस रोके जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे में स्टेशन मास्टर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें दफ्तर से बाहर निकालने की...

वाराणसी से पहले एक घंटे बीरापट्टी पर रोकी ट्रेन, हंगामे के बीच स्टेशन मास्टर से धक्का-मुक्की
कार्यालय संवाददाता,वाराणसीFri, 07 Jun 2019 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बीरापट्टी स्टेशन पर शुक्रवार को एक घंटे तक हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस रोके जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे में स्टेशन मास्टर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें दफ्तर से बाहर निकालने की कोशिश की गई। जब आरपीएफ और बड़ागांव पुलिस को सूचना दी गई तो यात्री शांत हुए। इस दौरान ट्रेन का एसी भी फेल हो गया। यहां करीब एक घंटे ट्रेन रुकी रही।

बाबतपुर स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लाक लिए जाने के कारण इस ट्रेन को दोपहर 12.27 बजे बीरापट्टी स्टेशन पर रोक दिया गया। आधे घंटे बाद एसी फेल होने से यात्रियों का धैर्य जवाब देने लगा। इस स्टेशन पर यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। नाराज यात्री स्टेशन मास्टर राकेश कुमार के कक्ष में घुसे। ट्रेन रोकने का कारण पूछा। बताया गया कि ट्रैक पर ब्लॉक लिया है तब भी ट्रेन रवाना करने का दबाव बनाने लगे। स्टेशन मास्टर ने मना किया तो यात्रियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर निकालने लगे। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और बड़ागांव पुलिस को सूचित किया तो यात्री शांत हुए। ट्रेन दोपहर 1.22 बजे रवाना की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें