ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीखुशखबरी! 31 मार्च तक रद ट्रेनें एक मार्च से ही चलेंगी 

खुशखबरी! 31 मार्च तक रद ट्रेनें एक मार्च से ही चलेंगी 

खराब मौसम के कारण 31 मार्च तक रद कर दी गई ट्रेनों को अब एक मार्च से ही चलाने का फैसला किया गया है। इनमें कई ट्रेनें वाराणसी से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों में हरिहर एक्सप्रेस, लिच्छवी...

खुशखबरी! 31 मार्च तक रद ट्रेनें एक मार्च से ही चलेंगी 
वाराणसी कार्यालय संवाददाताTue, 25 Feb 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

खराब मौसम के कारण 31 मार्च तक रद कर दी गई ट्रेनों को अब एक मार्च से ही चलाने का फैसला किया गया है। इनमें कई ट्रेनें वाराणसी से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों में हरिहर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, उपासना, फरक्का एक्सप्रेस, अमृतसर मेल, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

वहीं, रेलवे ने लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर मरम्मत के लिए बुधवार से पांच मार्च तक कई ट्रेनों को निरस्त किया है। अमेठी-ताला खजूरी-गौरीगंज के बीच 13.37 किमी. पर पटरी मरम्मत (नॉन इंटरलॉक) और दोहरीकरण का काम होना है। 

बुधवार से पांच मार्च तक लखनऊ से रायबरेली के रास्ते वाराणसी और प्रयागराज तक जाने वाली कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14219/20 लखनऊ-वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14265/66 जनता एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन नंबर 54255/56 लखनऊ-वाराणसी-लखनऊ रद रहेगी। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस, पंजाब मेल अप व डाउन, भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट, अर्चना एक्सप्रेस अप व डाउन तीन मार्च तक सुलतानपुर होकर चलेंगी। तीन मार्च को नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन मार्च को रास्ते में दो घंटे प्रभावित रहेगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें