....अौर 25 यात्रियों की छूटते छूटते बची काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

देरी से चल रही बलिया-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन में सवार 25 यात्रियों के दल के अनुरोध पर मंगलवार को कैंट स्टेशन के निदेशक ने ट्रेन को प्राथमिकता से सभी स्टेशनों से पास कराया। इससे 25 यात्री अपनी...

offline
....अौर 25 यात्रियों की छूटते छूटते बची काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
Yogesh कार्यालय संवाददाता , वाराणसी
Tue, 16 Apr 2019 7:48 PM

देरी से चल रही बलिया-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन में सवार 25 यात्रियों के दल के अनुरोध पर मंगलवार को कैंट स्टेशन के निदेशक ने ट्रेन को प्राथमिकता से सभी स्टेशनों से पास कराया। इससे 25 यात्री अपनी अगली ट्रेन पकड़ सके।

सुबह 5:45 पर बलिया स्टेशन से चलने वाली बलिया-वाराणसी सिटी पैसेंजर (55133) रास्ते में विलंबित होने लगी। गाजीपुर स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते ट्रेन तीन घंटे देरी से चलने लगी। इस ट्रेन में 25 यात्रियों का एक दल सवार था, जिसे कैंट स्टेशन से चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। काशी विश्वनाथ छूटने का अंदेशा होने पर यात्री दल में से किसी ने कैंट स्टेशन पर फोन करके पैसेंजर ट्रेन के देरी से चलने की सूचना दी।

सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कैंट स्टेशन निदेशक ने पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से बातचीत करके पैसेंजर ट्रेन को प्राथमिकता से सभी स्टेशनों से पास कराया। इससे पैसेंजर ट्रेन काशी विश्वानाथ के रवाना होने से पहले ही वाराणसी पहुंच गई। अौर 25 यात्रियों का दल समय से दिल्ली के लिए रवाना हो सका। 


 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
On Request First Introduced Delayed Train Varanasi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें