कोलकाता के लिए नई विमान सेवा 4 अक्तूबर से

वाराणसी से कोलकाता के बीच बढ़ती यात्री संख्या के मद्देनजर अगले माह से एक और विमान सेवा शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट एयरलाइंस 4 अक्तूबर से प्रतिदिन कोलकाता के लिए विमान सेवा देगा।  विमान...

offline
Malay बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद
Fri, 7 Sep 2018 3:47 PM

वाराणसी से कोलकाता के बीच बढ़ती यात्री संख्या के मद्देनजर अगले माह से एक और विमान सेवा शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट एयरलाइंस 4 अक्तूबर से प्रतिदिन कोलकाता के लिए विमान सेवा देगा। 
विमान एसजी-3328 शाम 04.50 बजे कोलकाता से उड़कर 06.25 बजे बाबतपुर पहुंचेगा। यही विमान एसजी-3329 बनकर बाबतपुर से 06.45 बजे उड़ान भरेगा और 7.55 बजे कोलकाता पहुंचेगा। विमान का बेसिक किराया 3431 रुपये है। वाराणसी-कोलकाता के बीच इंडिगो और एयर इंडिया की विमान सेवा पहले से है। इंडिगो का विमान भी रोज शाम को कोलकाता जाता है। जबकि एयर इंडिया की उड़ान मंगलवार और गुरुवार को है। स्पाइस जेट एयरलाइंस के स्थानीय सेल्स मैनेजर ने बताया कि इस विमान सेवा से काफी उम्मीदें हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
Kolkata New Airline Service Varanasi News Hindustan
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें