नि:युद्ध मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का कोलकाता में डंका

नि:युद्ध मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने कोलकाता में चल रहे एशियन कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ट्रॉफी के साथ मंगलवार को बनारस पहुंची टीम का कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत किया...

offline
नि:युद्ध मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का कोलकाता में डंका
Malay वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
Tue, 19 Dec 2017 7:16 PM

नि:युद्ध मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने कोलकाता में चल रहे एशियन कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ट्रॉफी के साथ मंगलवार को बनारस पहुंची टीम का कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

शैलेन मन्ना स्टेडियम हावड़ा में 17 और 18 दिसंबर को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन इंडिया की ओर से प्रतियोगिता आयोजित थी। इसमें नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यूपी टीम ने अपने-अपने भारवर्ग में कई पदक जीते। 

जूनियर वर्ग में अमन राय, सत्यम सिंह, गोविंद श्विकर्मा, सत्यम वर्मा, किशन सोनकर, अजीत कुमार पटेल, पायल सिंह, नीतू पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। शुभम कुमार, मो. कैफ, राघव सिंह, जय मिश्रा ने रजत पदक जीता। सीनियर वर्ग में अभिषेक मिश्रा, धनंजय गोस्वामी, अमित कुमार पटेल, आकाश भारद्वाज, आकाश कुमार सेठ, अजय कुमार, परमतोष विश्वकर्मा, रूबी पाल ने स्वर्ण पदक जीता। 

जूनियर वर्ग में एकेडमी के अमन राय, जय मिश्रा, मो. कैफ, राघव सिंह, पायल सिंह, नीतू पटेल को स्वर्ण पदक, अजीत कुमार पटेल, शुभम कुमार, सत्यम वर्मा को रजत, सीनियर वर्ग में धनंजय गोस्वामी, अजय कुमार, रूबी पाल को स्वर्ण पदक, परमतोष विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, आकाश कुमार सेठ, आकाश भारद्वाज, अमित कुमार पटेल को रजत पदक मिला। सभी स्वर्ण विजेता वर्ल्ड कप के लिए चयनित हुए हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Martial Arts Karate Martial Arts Players Kolkata
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें