ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबाडमेर एक्सप्रेस में बढ़ने लगे पैसेंजर

बाडमेर एक्सप्रेस में बढ़ने लगे पैसेंजर

संचालन के तीसरे दिन 35 टिकट आरक्षित संचालन के तीसरे दिन 35 टिकट आरक्षित संचालन के तीसरे दिन 35 टिकट आरक्षित संचालन के तीसरे दिन 35 टिकट...

बाडमेर एक्सप्रेस में बढ़ने लगे पैसेंजर
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 06 Dec 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

पिछले आठ महीने से रद्द बाडमेर एक्सप्रेस का संचालन दो दिसंबर से शुरू हुआ है। पहले दिन सवारियों की संख्या बहुत कम रही, लेकिन पैसेंजर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। शनिवार को ऋषिकेश में 35 लोगों ने टिकट आरक्षित कराए।

बाडमेर एक्सप्रेस ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर आमद है, जबकि रवानगी शाम 6 बजकर 25 मिनट है। कोरोना संकट के चलते बाडमेर एक्सप्रेस पिछले आठ महीने से स्थगित चल रही थी। सवारियों की संख्या देखते हुए रेलवे को घाटे की आशंका होने लगी। लेकिन तीन दिन में रूट पर सवारियों की संख्या बढ़ने लगी है। स्टेशन अधीक्षक एसएस शर्मा ने बताया कि धीरे-धीरे पेसेंजर बढ़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यदि बाडमेर एक्सप्रेस का संचालन दिसंबर में सफल रहता है तो जनवरी से अन्य रेल सेवाएं भी शुरू हो सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव को रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री के थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें