देहरादून: अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखते हुए सोमवार को राजपुर रोड और फिर मसूरी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान काम्पलेक्स, दुकानों के आगे सड़क पर हुए कब्जों को जेसीबी से...

offline
देहरादून: अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी
Himanshu लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून
Mon, 16 Sep 2019 6:44 PM

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखते हुए सोमवार को राजपुर रोड और फिर मसूरी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान काम्पलेक्स, दुकानों के आगे सड़क पर हुए कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। डिप्टी क्लेक्टर संगीता कनौज्जिया की अगुवाई में नगर निगम, लोनिवि और पुलिस ने आरटीओ के पास से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। यहां पर एक स्कूल के आगे बनाया गया फर्श जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।  सामने एक बैंक की दीवार पर लगा अवैध होर्डिंग भी जेसीबी से उखाड़ दिया गया।  आगे जाकर जाखन में दुकानों के छज्जे व आगे बने फर्श तोड़े गए।  यहां पर चला अभियान को आसपास के लोग अपने मोबाइल में कैद करने लगे।  यहां से टीम मसूरी डायवर्जन से होते हुए अतिक्रमण हटाते हुए मसूरी रोड में गई। यहां दुकानों के अवैध निर्माण, फर्श, रैंप आदि टीम ने तोड़े।  मालसी में आनन्द स्वीट शॉप के सामने बने लॉन को टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।  


 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की अगली ख़बर पढ़ें
District Administration Dehradun Encroachment In Dehradun Anti Encroachment Drive Dehradun Dehradun Municipal Corporation
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें