ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडरिजर्वेशन के बाद भी सीट नहीं मिलने पर उपभोक्ता आयोग ने ठोका दो लाख का जुर्माना

रिजर्वेशन के बाद भी सीट नहीं मिलने पर उपभोक्ता आयोग ने ठोका दो लाख का जुर्माना

जिला उपभोक्ता आयोग ने आरक्षित कोच में सीट नहीं मिलने के मामले में रेलवे को सेवा में कमी का दोषी पाया है। आयोग ने जीएम मुरादाबाद मंडल और स्टेशन मास्टर हरिद्वार को शिकायतकर्ता को क्षतिपूर्ति के रूप में...

रिजर्वेशन के बाद भी सीट नहीं मिलने पर उपभोक्ता आयोग ने ठोका दो लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार Wed, 25 Nov 2020 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला उपभोक्ता आयोग ने आरक्षित कोच में सीट नहीं मिलने के मामले में रेलवे को सेवा में कमी का दोषी पाया है। आयोग ने जीएम मुरादाबाद मंडल और स्टेशन मास्टर हरिद्वार को शिकायतकर्ता को क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख रुपये और शिकायत खर्च के रूप में 10 हजार की राशि अदा करने के आदेश दिए हैं।

शिकायतकर्ता परमेश्वर राठौर निवासी राज विहार कॉलोनी जगजीतपुर कनखल ने उत्तर रेलवे मंडल मुरादाबाद के महाप्रबंधक और स्टेशन मास्टर हरिद्वार के खिलाफ शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता ने दो मार्च 2019 को परिवार समेत 31 मार्च को दिल्ली से हरिद्वार आने के लिए मसूरी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास स्लीपर में रिजर्वेशन कराया था। टिकट पर शिकायतकर्ता की पत्नी पूनम, पुत्र शुभम व पुत्री ऐश्वर्या के नाम अंकित थे।

तय अवधि में परिवार रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। स्टेशन पर भीड़ होने से परिवार अपने डिब्बे में नहीं चढ़ पाया और दूसरे डिब्बे में चढ़कर अपनी आरक्षित सीट पर पहुंचा,तो उनकी सीट पर अन्य यात्री बैठे थे।

उन यात्रियों ने सीट खाली करने से इंकार कर दिया था। टिकट कलेक्टर ने भी सीट देने से मना कर दिया था। शिकायतकर्ता ने आयोग की शरण ली थी। आयोग अध्यक्ष कंवर सेन और सदस्य विपिन कुमार ने रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को उपभोक्ता सेवा में कमी और लापरवाही का दोषी ठहराया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें