हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा का पानी केवल स्नान योग्य, जानिए किस श्रेणी में आया पानी का लेवल 

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर फिलहाल गंगा जल नहाने लायक ही है। गंगा में गिरते गंदे नालों के टैप होने के साथ एसटीपी प्लांट लगने के बाद भी गंगा का पानी बी श्रेणी में मापा गया है, जिसे केवल स्नान योग्य ही...

offline
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा का पानी केवल स्नान योग्य, जानिए किस श्रेणी में आया पानी का लेवल 
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार | सुनील डोभाल
Wed, 30 Sep 2020 10:49 AM

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर फिलहाल गंगा जल नहाने लायक ही है। गंगा में गिरते गंदे नालों के टैप होने के साथ एसटीपी प्लांट लगने के बाद भी गंगा का पानी बी श्रेणी में मापा गया है, जिसे केवल स्नान योग्य ही माना जाता है। उम्मीद बंधी है कि, एसटीपी प्लांट के लोकार्पण के बाद गंगा के पानी की सेहत और सुधर जाएगी। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सिर्फ ए-श्रेणी का पानी ही पीने योग्य है। लॉकडाउन अवधि में बीते अप्रैल माह में हरकी पैड़ी पर गंगा जल ए-श्रेणी का था, जिसे पिया जा सकता था। लेकिन, लॉकडाउन खत्म होते ही यहां पर गंगा का जल बी श्रेणी का है। लॉकडाउन अवधि में हरकी पैड़ी पर गंगा की निर्मलता दूर से दिखाई देती थी।

जल इतना साफ था कि कंकड़-पत्थर साफ दिखते थे। लॉकडाउन समाप्त होते ही बढ़ते प्रदूषण से गंगा थोड़ी मैली हो गई और बी-श्रेणी में चली गई। नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा में गिरने वाले सभी बड़े नाले टैप कर दिए गए हैं। 


गंगा जल को ए, बी और सी तीन श्रेणियों में आंका जाता है। बी श्रेणी का सीधा अर्थ है कि ट्रीटमेंट प्लांट बेहतर काम कर रहे हैं। जबकि सी श्रेणी का पानी न पिया जाता है और न ही वह नहाने योग्य होता है।
राजेंद्र सिंह, रीजनल ऑफिसर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी)

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की अगली ख़बर पढ़ें
Har Ki Padi Haridwar Har Ki Padi Ganga Water Polluted Haridwar Namami Gange Project Uttarakhand Namami Gange Project Haridwar
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें