छात्रवृत्ति घोटाला: करोड़े के घोटाले में आठ अफसरों पर कार्रवाई के आदेश 

सरकार ने समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी आठ अफसरों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समाज कल्याण सचिव को इन अफसरों पर कार्रवाई कर हाईकोर्ट को...

offline
 छात्रवृत्ति घोटाला: करोड़े के घोटाले में आठ अफसरों पर कार्रवाई के आदेश 
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून
Tue, 29 Sep 2020 10:29 AM

सरकार ने समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी आठ अफसरों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समाज कल्याण सचिव को इन अफसरों पर कार्रवाई कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में 115 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें 53 से ज्यादा मुकदमे हो चुके हैं।

छात्रवृत्ति घोटाले में विभागीय स्तर पर हालांकि लीपापोती की काफी कोशिश की गई। लेकिन हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद जब एसआईटी ने जांच शुरू की तो यह घोटाला परत दर परत खुलता चला गया। अधिकारियों ने शैक्षिक संस्थानों से मिलकर फर्जी छात्रों के नाम से खूब छात्रवृत्तियां जारी कीं।

न केवल प्रदेश बल्कि प्रदेश के बाहर भी कई संस्थानों के साथ मिलकर यह खेल खेला गया। इस प्रकरण में सरकार को हाईकोर्ट में विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई का ब्योरा भी पेश करना है। इसके तहत सरकार जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई को पूरा कर लेना चाहती है। 

ये अधिकारी हैं दायरे में
गीता राम नौटियाल, जगमोहन कफोला, अनिल कुमार, दीपराज अग्निहोत्री, मनीष त्यागी, सोमप्रकाश, सत्यपाल, विनेाद कुमार (इनमें दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है।)

 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की अगली ख़बर पढ़ें
Scholarship Scam Uttarakhand Social Welfare Department Uttarakhand Uttarakhand Government Government College Uttarakhand
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें